सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हेयर ऑयल : ततैया छत्ता का तेल बालों का छुपा खजाना

ayurvedic-hair-oil: yellow bee nest oil

बालों का झड़ना आम समस्या है और सुपरमार्केट में विभिन्न प्रकार के हेयर केयर ऑइल आपको मिल जायेंगे। हालांकि हर एक हेयर केयर आयल कंपनी ये दावा भी करती है की उनके प्रोडक्ट यानि की हेयर आयल से बाल झड़ना रुक जायेगा आपके बाल मजबूत और लम्बे घने हो जायँगे। लेकिन हमें परिणाम शायद ही कभी देखने को मिलते हैं। ये व्यावसायिक प्रोडक्ट (commercial product) रासायनिक अम्ल (Chemicals) से बनाये जाते हैं। जो आपके बालों को पोषण देने की वजाय क्षति पहुंचाते हैं। हमारे बालों को भी हमारे सरीर की तरह स्वस्थ रहने के लिए पोषक तत्वों की जरुरत होती है। आयुर्वेदिक हेयर आयल हमारे बालों की देखभाल के लिए और बालों को लम्बा, घना और मजबूत करने के लिए प्राचीन समह से प्रयोग में लिया जाता रहा है। यह प्राकृतिक रूप से सुद्ध होते हैं और बिना किसी बिषयुक्त रासायनिक प्रिक्रिया के संलग्न है। आयुर्वेदिक हेयर आयल में विद्धमान प्राचीन जड़ी बूटियां बालों को लम्बा घना मजबूत और आकर्षक बनाती हैं।

आयुर्वेदिक हेयर आयल बहुत उपयोगी जड़ी बूटियों और पौधों के तने, छाल, फल और पत्तियों से निर्मित क्या जाता है। महत्वपूर्ण जड़ी बूटी जिनसे आयुर्वेदिक हर्बल हेयर आयल बनाया जाता है हमारे प्राचीन ग्रंथों में वर्णित है।

अगर आप भी बाल झड़ने की समस्या और गंजेपन से परेशान हैं और बाल झड़ने का रोकने का समाधान ढूढ़ रहे हैं तो आप सही जगह पर अवतरण कर गए हैं।

दुनियाँ में सबसे अच्छी गुणवत्ता बाले हर्बल हेयर आयल 10 से 15 जड़ी बूटी का मिश्रण होता है।

उनमें से कुछ का निम्न में वर्णन किया गया है

ततैया का छत्ता (Yellow Bee Nest, wasp hive) :

ततैया के छत्ते में प्राकृतिक रूप से गंजे सिर पर नये बाल उगाने की क्षमता होती है। ततैया जिसे हम भिरड़ या भारतीय पीली ततैया भी बोलते है का छत्ता वैज्ञानिक दृष्टि से बाल उगाने के लिये महत्वपूर्ण और चमत्कारी माना गया है, क्योंकि ततैया के छत्ते में भरपूर मात्रा में lysine, Zink, Poteshium, vitamins and minerals पाये जाते हैं। ततैया का छत्ता, ततैया खुद अपनी लार से बनाती है जिसमे rich source of alkaloids & Steroids पाये जाते हैं। ततैया भिरड़ का छत्ता एन्टीऑक्सिडन्ट और एन्टीबैक्टिरीअल का कार्य करता है। बालों में fungal infection, डैंड्रफ रुसी को ख़त्म करता है। वैज्ञानिक खोज पेपर से मालूम होता है की ततैया छत्ते का तेल बाल उगाने के लिए, बालों का झड़ना रोकने के लिए और लम्बे घने बाल बढ़ाने के लिए सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाला तेल है।

गुड़हल के पत्ते और फूलों का रस (Hibiscus) :

गुड़हल बालों के लिए बहुत ही गुणकारी पौधा है। गुड़हल के फूल अति सुन्दर और मनमोहक होते है, साथ ही यह बालों को झड़ने से रोकता है और चमक लाता है। गुड़हल के पत्तों का रस प्राकृतिक रूप से हेयर कंडीशनर का काम करता है।

भृंगराज :

भृंगराज एक प्राचीन जड़ी बूटी है जिसे बर्षों पूर्व से आयुर्वेदिक औषध के प्रयोग में लिया जाता रहा है, लेकिन भृंगराज बालों की सुरक्षा की दृष्टि से अपना महत्पूर्ण स्थान रखता है। यह बालों को नुकसान होने से बचाता है और जड़ों को मजबूती प्रदान करता है।

आवला :

आमला विटामिन सी (Vitamin C) का सर्वस्त्रोत माना जाता है जो की बालों की देखभाल के लिए बहुत उपयोगी है। आवला आपके बालों को पोषण देता है और रूखेपन का इलाज करता है। आवला बालों में घनत्व और लंबाई जोड़ता है। आवला अपने प्राकृतिक गुणों की वजह से बालों को पोषण प्रदान करता है जिससे बाल रहते है मजबूत काले और चमकदार।

तुलसी :

तुलसी एक वानस्पतिक जड़ी बूटी है। बहुत से प्रदेशों में तुलसी की पूजा की जाती है क्योकि तुलसी गुणों से भरपूर जंगली बनस्पति है। तुलसी में Antibacterial, Antiseptic प्रॉपर्टी होती है जो बालों की जड़ो को सुरक्षा प्रदान करती है। तुलसी बालों में नमी बरकरार रखती है और बालों के विकास को बढ़ावा देती है।

नारियाल तेल :

नारियाल का तेल बालों को काला, घना, लम्बा और मजबूती प्रदान करता है। बाल की जड़ को मजबूत करता है, डैंड्रफ को ख़त्म करता है बालों की सतह में मॉइस्चर प्रदान करता है। कोकोनट आयल प्राकृतिक रूप से बाल झड़ने को रोकता है और बालों को बढ़ाता है।

आयुर्वेदिक हेयर ऑयल के बहुत से फायदे हैं जो साबित करते हैं कि यह बालों की सभी समस्याओं का अंतिम समाधान है।

  • आयुर्वेदिक हेयर आयल डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है
  • बालों का झड़ना रोकता है
  • बालों के विकास को बढ़ावा देता है
  • आयुर्वेदिक हेयर आयल तनाव और चिंता को कम करता है
  • बालों में चमक जोड़ता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chat on WhatsApp